November 28, 2024

‘ये मेरे करियर का आखिरी फेज है और…’, SRH पर जीत दर्ज करने के बाद एमएस धोनी ने दिए रिटायरमेंट के संकेत

0

 नई दिल्ली

आईपीएल 2023 की शुरुआत से ही यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि बतौर खिलाड़ी यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा। इस वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के हर मैच के बाद मैच के बाद इस मुद्दे पर चर्चा होती है। अब एमएस धोनी ने खुद अपने आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर बड़ा हिंट दे दिया है। हैदराबाद पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद धोनी ने कहा कि यह उनके करियर का आखिरी फेज है और वह पल-पल का मजा लेना चाहते हैं। बता दें, सीएसके और एसआरअच के बीच आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला चेपॉक में खेला गया था। इस मैच में धोनी ने जीत दर्ज कर सीजन-16 का चौथा मुकाबला अपने नाम किया।
 
चेपॉक के मैदान पर धोनी को हमेशा से ही फैंस का सपोर्ट मिला है, वह जब भी यहां आते हैं तो काफी अच्छा महसूस करते हैं। धोनी ने सीएसके की इस फैन फॉलोइंग को लेकर कहा 'यहां आकर अच्छा लगता है। उन्होंने बहुत प्यार और स्नेह दिया है। वो मुझे सुनने के लिए हमेशा देर तक रुके रहते हैं।' वहीं मुकाबले के बारे में बात करते हुए धोनी बोले 'मैं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने से हिचकिचा रहा था। मुझे लग रहा था कि ज्यादा ओस नहीं पड़ेगी। कुल मिलाकर बीच के ओवरों का सेटअप था। तेज गेंदबाजों ने आखिरी कुछ ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी की। मैं हमेशा उनसे (गेंदबाजों से) कहता हूं कि फील्ड सेटिंग की पहली प्राथमिकता आपके पास है।'

धोनी ने इस दौरान श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मतीशा पाथिराना की भी जमकर तारीफ की। इस गेंदबाज का एक्शन श्रीलंका के लीजेंड तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा से मिलता-झुलता है। माही ने इसके बारे में कहा 'आपको उसका एक्शन (पथिराना) पढ़ने के लिए समय चाहिए। हमने मलिंगा के साथ देखा है, ऐसा गेंदबाज जिसका एक्शन अजीब है और जो लाइन और लेंथ के साथ बहुत सुसंगत है, उसके खिलाफ रन बनाना मुश्किल है।'
 
कैसा रहा सीएसके बनाम एसआरएच मुकाबला?
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। धोनी के गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित कर हैदराबाद की टीम को निर्धारित 20 ओवर में 138 रनों पर ही रोक दिया। एसआरएच के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, वहीं सीएसके के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा चमके जिन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इस आसान से लक्ष्य को सीएसके ने 7 विकेट और 8 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। डेवोन कॉन्वे ने इस दौरान चेन्नई के लिए 77 रनों की नाबाद पारी खेली। जडेजा को उनकी धाकड़ परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *