तीरंदाजी विश्वकप में भारत 13 साल बाद फाइनल में
अंताल्या
भारतीय पुरुष रिकर्व टीम तीरंदाजी विश्वकप चरण एक के फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने लगातार तीन जीत दर्ज कर यह मुकाम हासिल किया। भारत ने पहले जापान को 5-4, इसके बाद चीनी ताइपे और नौवीं वरीयता प्राप्त नीदरलैंड को समान 6-2 के अंतर से हराकर प्रवेश किया। इसके साथ ही भारतीय टीम नौ साल में पहली बार पुरुषों की रिकर्व टीम स्पर्धा के फाइनल में पहुंची है।
अतनु दास, बी धीरज और तरुणदीप राय की भारतीय तिकड़ी रविवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में चीन से भिड़ेगी। यदि भारतीय तिकड़ी स्वर्ण पदक जीतती है तो यह 13 साल बाद होगा जब भारत पुरुषों की रिकर्व टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीतेगा। इसके अलावा भारत की प्रमुख कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेनम ने व्यक्तिगत सेमी फाइनल में प्रवेश किया।