किरहाई सरपंच ने ग्रामीणों के साथ मनाई बाबा साहब की 132वीं पकवाड़ा जयंती
साथ ही मनाया बेटी अपेक्षा का जन्मदिन।
अमरपाटन
जनपद पंचायत अमरपाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत किरहाई के सरपंच रामलखन सागर ने ग्रामीणों के साथ बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं पकवाड़ा जयंती मनाए हैं। साथ ही अपनी बेटी अपेक्षा के जन्मदिन के अवसर पर परिवारजनों एवं पंचायत के शुभचिंतकों एवं बुद्धिजीवियों के साथ बर्थडे केक काटकर खुशियां बांटे हैं। आपको बता दें सरपंच रामलखन सागर की बेटी अपेक्षा का 21 अप्रैल जन्म दिवस के अवसर पर अपने पंचायत की जनता के संग बेटी अपेक्षा का जन्मदिन मनाया साथ ही बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पखवाड़े जयंती बड़े धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच रामलखन सागर, उपसरपंच दयाराम कोल, पंच राममोहन कुशवाहा, संजय कोल, रामधनी कोल, मोहम्मद इंताज, सुनील कोल, शिवकुमार कोल, रामनारायण साकेत, रोशनी साकेत, रामगोपाल कुशवाहा, केपी कोल, देवशरण दहायत, सहादेव साकेत, मिठाई लाल दहिया, दयाराम साकेत, अंजीत कोल, काशी कोल, रामकुमार कोल, पूरनलाल कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, देवेन्द्र साकेत, रमेश भारती, उमेश साकेत, अजय सोंधिया, ओमप्रकाश दहिया, अभिषेक सोंधिया, रामप्रकाश कोल, रामउतार कोल, शिवपाल साकेत, सत्येन्द्र कुमार, धीरेन्द्र साकेत, रामसुनित यादव, सुजीत साकेत, अदित्य साकेत एवं सैकड़ों की संख्या में ग्राम पंचायत किरहाई के ग्रामीण उपस्थित रहे।