November 15, 2024

इंस्पेक्टर संवर्ग के कई अफसर ASP के पद पर होंगे पदोन्नत

0

भोपाल

प्रदेश में लंबे अरसे बाद इंस्पेक्टर संवर्ग के कई अफसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर पदोन्नत हो सकते हैं। इस बैच के डीएसपी को एएसपी बनाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय ने तैयार कर लिया है। प्रस्ताव के बाद अब इन अफसरों की पदोन्नति को लेकर गृह विभाग को निर्णय लेना है। गौरतलब है कि प्रदेश में अभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के अफसरों के 41 पद खाली है। वहीं राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस अवार्ड की डीपीसी होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के अफसरों के 16 पद और रिक्त हो जाएंगे।

वर्ष 2012 बैच के सीधी भर्ती के अधिकांश डीएसपी पदोन्नत होकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक पर पहुंच चुके हैं। इन सभी को प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया जा चुका है। अब वर्ष 2013 बैच की बारी है। बताया जाता है कि प्रदेश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 41 पद रिक्त हैं। इनमें से 35 पदों पर पदोन्नति दिए जाने पर पुलिस मुख्यालय ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस प्रस्ताव को गृह विभाग को भेजा गया है।  इन सभी पदों को भरने की यदि कवायद सफल रही तो राज्य पुलिस सेवा के वर्ष 2013 बैच के अफसरों को पदोन्नति का लाभ मिल सकता है। इस बैच में उपनिरीक्षक संवर्ग से भर्ती हुए अधिकरियों ही हैं।

पिछले साल मई में हुई डीपीसी के बाद वर्ष 2012 के एक दर्जन अफसरों को डीएसपी से एएसपी के पद पर पदोन्नति की गई थी। इसके बाद भी इस बैच के कुछ अफसर अभी डीएसपी हैं। इस वर्ष होने वाली डीपीसी में इस बैच के सभी अफसर एएसपी बन जाएंगे। इसके बाद वर्ष 2013 बैच के अफसरों को नंबर आएगा। इसमें भी वे अफसर ही पदोन्नत होने के पात्र होंगे जो फिलहाल प्रवर श्रेणी में नहीं आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *