November 27, 2024

आसमान में बिगड़ी यात्री की तबीयत, धरती पर आते ही हुई मौत, हैरान कर देगा प्रयागराज का ये मामला

0

प्रयागराज  
प्रयागराज  के रहने वाले एक यात्री की तबीयत उस समय बिगड़ गई जब उनको विमान द्वारा बेंगलुरु से प्रयागराज लाया जा रहा था। विमान में उन्‍हें सांस लेने में दिक्‍कत होने लगी और एयरपोर्ट पर विमान के लैंड करने के बाद उनकी मौत हो गई।

दरअसल, प्रयागराज जनपद के बिसौना इलाके के रहने वाले 46 वर्षीय मिथलेश कुमार जायसवाल काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज करवाने के लिए उनके परिजन उन्‍हें बेंगलुरु लेकर गए थे। बेंगलुरु में उनका उपचार चल रहा था लेकिन उनकी सेहत में सुधार होने लगा था। उसके बाद शनिवार को इंडिगो एयरलाइंस के विमान से मिथलेश जायसवाल को लेकर उनके भाई निर्देश जायसवाल उन्‍हें लेकर प्रयागराज आने वाले थे।

शनिवार सुबह में मिथलेश जायसवाल को लेकर उनके भाई निर्देश जायसवाल बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचे वहां जांच पड़ताल के बाद दोनों भाई विमान में सवार हुए। बताया जा रहा है कि विमान के उड़ान भरने के बाद मिथिलेश की तबीयत आचानक खराब हो गई।

मिथलेश को सांस लेने में दिक्‍कत हो रही थी। ऐसे में विमान में मौजूद क्रू मेंबर द्वारा उन्‍हें प्राथमिक उपचार दिया गया। उसके बाद विमान प्रयागराज हवाई क्षेत्र में पहुंचा तो पायलट ने एटीसी से संपर्क के विमान में यात्री के बीमार होने की जानकारी दी।

पायलट की सूचना के बाद प्रयागराज एयरपोर्ट पर तत्काल एंबुलेंस मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया। इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजन चंद्रकांत ने मीडिया को बताया कि सुबह करीब 10:41 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमान लैंड किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed