जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री सिंह ने उमरिया जिले में सीनियर बालक छात्रावास भवन का किया भूमि-पूजन
भोपाल
जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उमरिया जिले के पाली विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चौरी में 333 लाख रूपए लागत के सीनियर बालक छात्रावास भवन का भूमि-पूजन किया। मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि "सबका साथ-सबका विकास'' का लक्ष्य लेकर सरकार आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार बच्चों की पढ़ाई को सुगम बनाने के लिए निःशुल्क गणवेश, मध्यान्ह भोजन, पाठ्य-पुस्तक, छात्रावास की सुविधा और मेधावी छात्रों के लिए कोचिंग की व्यवस्था कर रही है।
उन्होंने पालकों से कहा कि बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा हर वर्ग के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों की समस्या सुनी और त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।