सूडान में फँसे प्रदेश के नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
गृह सचिव राजपूत को बनाया नोडल अधिकारी
भोपाल
सूडान संघर्ष के कारण मध्यप्रदेश एवं भारत के विषम परिस्थितियों में फँसे हुए नागरिकों की मदद के लिये मध्यप्रदेश शासन ने सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से एक हेल्पलाइन प्रारंभ की है। इस हेल्पलाइन पर प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के नागरिक जो सूडान में फँसे हुए हैं और इस संकट की घड़ी में सूडान से अपने देश/प्रदेश आना चाहते हैं अथवा सूडान में किसी भी समस्या एवं जानकारी के लिये सम्पर्क कर सकते हैं। इस व्यवस्था का नोडल अधिकारी गृह सचिव गौरव राजपूत को बनाया गया है।
ऐसे कर सकते हैं हेल्पलाइन पर संपर्क
सूडान में फँसे मध्यप्रदेश/भारत के नागरिक किसी भी प्रकार की मदद के लिये दूरभाष क्रमांक 91-755-2555582 पर कॉल कर जानकारी दर्ज करा सकते हैं।
मध्यप्रदेश के निवासी जिनके परिवार के सदस्य अथवा सम्बन्धी जो सूडान में मुश्किल में फँसे हैं, उनकी सहायता के लिये सीएम हेल्पलाइन 181 पर कॉल कर जानकारी दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही सूडान क्राइसिस से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सहायता के लिये सीएम हेल्पलाइन पोर्टल (www.cmhelpline.mp.gov.in) पर भी जानकारी दर्ज कराई जा सकती है।