November 26, 2024

अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट की आंधी, आज बीएसई-एनएसई पर भी पड़ सकता है असर

0

 नई दिल्ली
अमेरिकी शेयर बाजार के लिए मंगलवार अमंगल साबित हुआ। नैस्डैक की अगुवाई में अमेरिकी शेयरों में गिरावट आई। वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक डाऊ जोन्स, नैस्डैक और एसएंडपी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। अगर इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा तो बीएसई और एनएसई में आज गिरावट हो सकती है। घरेलू शेयर बाजार तेजी के ट्रैक से उतर सकता है।

नए हाउसिंग और कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डेटा जारी होने के बाद बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई है। इसके अलावा फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (FRC) डिपॉजिट के मोर्चे पर फेल हो गया है। इससे बैंकिंग संकट फिर से जाग गया। इसका असर बाजार पर पड़ा।

वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स 1.02 फीसद या 344 अंक टूटकर 33530 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 1.58 फीसद या 65 अंकों की गिरावट के साथ 4071 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक में सबसे अधिक गिरावट आई। नैस्डैक 238 अंक या 1.98 फीसद टूटकर 11799 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और सेंसेक्स 74 अंक से अधिक के लाभ में रहा। सेंसेक्स 74.61 अंक की बढ़त के साथ 60,130.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 60,268.67 अंक तक गया और नीचे में 60,202.77 अंक तक आया। निफ्टी भी 25.85 अंक की बढ़त के साथ 17,769.25 अंक पर बंद हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *