पं.सुन्दर लाल शर्मा वार्ड में सफाई ठेकेदार का ठेका निरस्त
रायपुर
पं.सुन्दर लाल शर्मा वार्ड के पार्षद प्रत्याशी संदीप तिवारी ने वार्ड की समस्याओ को लेकर 13 मार्च को आयुक्त, जोन क्रमांक 05 को वार्ड की समस्याओ से अवगत कराया था। गलीयो में नालियो की सफाई समय में नही होने, नालियो के कचरे को दो-तीन दिन तक उठाया नही जाना, जिसके कारण महामारी फैलने का डर है।
अधिकांश गलीयो से डोर टू डोर कचरा नही उठाया जा रहा है एवं अन्य समस्याओ से अवगत कराते हुए त्वरित निराकरण करने की मांग की थी। जिस पर जोन कमिश्नर ने स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर एवं स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू को मौके का निरीक्षण करने निर्देशित करते हुए मामले की जांच करने कहा। निरीक्षण में बस्ती क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सही नही मिला, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में गडबडी पाई गई। इसके बाद ठेकेदार के उपर 5000 रुपये का जुमार्ना भी लगाया गया था।
संदीप तिवारी ने कहा कि जुमार्ना पश्चात सफाई व्यव्स्था दुरुस्त नही होता है तो वार्ड के सफाई ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया जाए और 23 अप्रेल को निरीक्षण में 45 कर्मचारियों में से 33 कर्मचारी उपस्थित पाए गए, इसके बाद तत्काल ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया गया।