November 26, 2024

हार्दिक पांड्या बन गए IPL के सबसे सफल कप्तान, तोड़ दिया एमएस धोनी का रिकॉर्ड

0

 नई दिल्ली

मंगलवार 25 अप्रैल को आईपीएल 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने जैसे ही मुंबई इंडियंस को हराया तो वैसे ही हार्दिक पांड्या इस लीग के सबसे सफल कप्तान बन गए। आईपीएल की मौजूदा विजेता टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिग्गज कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी धराशायी कर दिया है। हार्दिक पांड्या आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत वाले कप्तान बन गए हैं।

दरअसल, हार्दिक पांड्या 21वीं बार गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करने उतरे और उन्होंने अपनी टीम को 16वीं जीत दिलाई। वे आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 5 मैच ही हारे हैं। इस तरह उनका जीत प्रतिशतक 76.1% है। जिस भी कप्तान ने आईपीएल में 20 या इससे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है, उस लिस्ट में हार्दिक पांड्या जीत प्रतिशत के हिसाब से सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी अब दूसरे नंबर पर हैं।
 
एमएस धोनी का जीत प्रतिशत आईपीएल में एक कप्तान के तौर पर 58.99 है, जिन्होंने 217 में 128 मैच जीते हैं। इस लिस्ट में तीसरा नाम सचिन तेंदुलकर का है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तानी 51 मैचों में की है और 30 मैच जीते हैं। उनका जीत प्रतिशत 58.82 है। स्टीव स्मिथ चौथे, अनिल कुंबले पांचवें, ऋषभ पंत छठे, शेन वॉर्न सातवें, रोहित शर्मा 8वें, गौतम गंभीर नौवें और वीरेंद्र सहवाग 10वें नंबर पर हैं।

IPL में सबसे सफल कप्तान (कम से कम 20 मैचों में कप्तानी की हो)

1. हार्दिक पांड्या (76.1%)
2. एमएस धोनी (58.99%)
3. सचिन तेंदुलकर (58.82%)
4. स्टीव स्मिथ (58.14%)
5. अनिल कुंबले (57.69%)
6. ऋषभ पंत (56.67%)
7. शेन वॉर्न (56.36%)
8. रोहित शर्मा (56.08%)
9. गौतम गंभीर (55.04%)
10. वीरेंद्र सहवाग (54.72%)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed