November 25, 2024

खरगोन में पटवारी के घर लोकायुक्त की रेड, जेवर, नकदी सहित बेनामी संपत्ति और जमीन के कागजात मिले

0

 खरगोन.

इंदौर की लोकायुक्त टीम ने खरगोन के पटवारी जितेंद्र सोलंकी के यहां कार्रवाई की। लोकायुक्त टीम ने पटवारी के गौरीधाम स्थित मकान सहित एक साथ चार ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में टीम ने यह कार्यवाई की। प्रारंभिक जांच में पटवारी के पास करोड़ों की संपत्ति होना पाया गया है। पटवारी के घर में 4.50 लाख रुपये नगदी के अलावा सोने-चांदी के आभूषण, एलआइसी की पालिसी भी है। इसके अलावा पटवारी की इंदौर में छह दुकानों के अलावा चंदन नगर में मकान भी है।

पटवारी का इंदौर के चंदन नगर में छह दुकान, इंदौर में एक फ्लैट, खरगोन के राधा वल्लभ मार्केट में एक दुकान, ईश्वरी नगर में तीन मंजिला मकान, एक चार पहिया वाहन, मूलठान और मोघन में कृषि भूमि के साथ गोगांवा में दुकान भी है। इंदौर लोकायुक्त डीएसपी संतोष भदौरिया और प्रवीण बघेल के नेतृत्व में 22 सदस्यीय टीम द्वारा एक-साथ आय से अधिक संपत्ति को लेकर चार स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। पटवारी जितेंद्र सोलंकी गोगांवा तहसील के हल्का नंबर 36 में है पदस्थ है। टीम की कार्रवाई जारी है और अभी भी करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हो सकता है।

प्रारंभिक जांच में पटवारी के घर से लगभग 4 लाख नकदी, सोने चांदी के आभूषण, चंदन नगर इंदौर में 6 दुकान, इंदौर में एक फ्लैट, खरगोन के राधा वल्लभ मार्केट में एक दुकान, ईश्वरी नगर में तीन मंजिला मकान, एक चार पहिया वाहन, मूलठान और मोघन में कृषि भूमि के साथ गोगांवा में दुकान की जानकारी मिली है। इंदौर लोकायुक्त डीएसपी संतोष भदौरिया और प्रवीण बघेल के नेतृत्व में 22 सदस्यीय टीम द्वारा एक साथ आय से अधिक संपत्ति को लेकर चार स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। पटवारी जितेंद्र सोलंकी गोगांवा तहसील के हल्का नंबर 36 में पदस्थ है। छापेमारी में करोड़ों की सम्पत्ति का खुलासा हो सकता है।

लोकायुक्त की 22 सदस्यीय टीम कर रही छानबीन

इंदौर लोकायुक्त डीएसपी संतोष भदौरिया और प्रवीण बघेल के नेतृत्व में 22 सदस्यीय टीम पटवारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर छानबीन कर रही है।

अब तक की कार्रवाई में ये खुलासा…

  •     खरगोन शहर के गौरीधाम कॉलोनी में मकान।
  •     खरगोन के ईश्वरी कॉलोनी में तीन मंजिला मकान, वर्ष 2018 में लिया गया।
  •     इंदौर में धार रोड पर दामोदर कॉलोनी में 6 छोटी दुकानें। इनका निर्माण 2007 में हुआ।
  •     मकान, ग्राम मुलठान, तहसील कसरावद खरगोन में 2 मकान।
  •     न्यू राधावल्लभ मार्केट खरगोन में एक दुकान।
  •     ग्राम मोघन.तहसील गोगावा में 3 जमीनें बहन के नाम।
  •     ग्राम महुमांडली, तहसील गोगावा में जमीन बहन के नाम।
  •     ग्राम बिस्टान, तहसील गोगावा, चित्तौड़गढ़-भुसावल राजमार्ग पर भूखंड एवं उस पर दुकान निर्माण आरोपी के बहनोई के नाम पर 2022 में।
  •     एक टाटा इंडिका वाहन मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *