भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई गाय, इंजन का अगला हिस्सा टूटा
ग्वालियर
भोपाल से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ग्वालियर स्टेशन के पास एक गाय से टकार गई। गुरुवार देर शाम हुआ इस घटना के बाद सेमी-हाई-स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने कहा कि क्षतिग्रस्त हिस्से की आवश्यक मरम्मत के बाद ट्रेन ने अपनी आगे की यात्रा शुरू कर दी।
अधिकारी ने बताया कि रानी कमलापति जाने वाली ट्रेन (संख्या 20172) शाम करीब सवा छह बजे गाय से टकराई और करीब 15 मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रही। उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ग्वालियर जिले में डबरा की ओर जाने वाली रेल की पटरियों पर अचानक गाय आ गई।
घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। आरपीएफ को भी मौके पर बुलाना पड़ा। आरपीएफ भीड़ को दूर किया और उसके बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते एक अप्रैल को रानी कमलापति (भोपाल) से लेकर हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) तक चलने वाली इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।