November 12, 2024

सोने की चमक हुई कम लेकिन चांदी छू रही आसमान

0

मेरठ

वैवाहिक कार्यक्रम के लिए सोना खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए आज थोड़ी राहत भरी खबर है. पिछले कई दिनों से लगातार सोने के रेट में हो रही वृद्धि में गिरावट देखने को मिली है. शनिवार को. ₹200 की गिरावट के साथ मेरठ सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम ₹61550 पहुंच गई है. जबकि शुक्रवार को यही कीमत ₹61750 थी. हालांकि ज्यादा बड़ी गिरावट नहीं है. लेकिन फिर भी थोड़ी सी राहत जरूर है.पिछले शनिवार की बात करें तो सोने के रेट 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 60450 थे.

दूसरी ओर अगर मेरठ सर्राफा बाजार में सोने के अन्य कैरेट के दाम की बात की जाए तो उनमें भी थोड़ी सी गिरावट हुई है. 22 कैरेट सोने की रेट 56,420, 18 कैरेट सोने के रेट 46,162 व 14 कैरेट सोने की रेट 36904 रुपए प्रति 10 ग्राम है.भले ही सोने की रेट में मामूली सी गिरावट देखने को मिली हो. लेकिन चांदी अब भी लोगों को अपने तेवर दिखा रही है.

गिरावट का ये दौर ज्यादा दिन नहीं
शनिवार को ₹450 की बढ़ोतरी के साथ चांदी के रेट ₹75500 प्रति किलो पहुंच गए. जबकि शुक्रवार को इसकी कीमत 75050 थी. इतना ही नहीं गुरुवार को चांदी के रेट 74,050 एवं बुधवार को 72,850 रुपये प्रति किलो थे. मेरठ सर्राफा व्यापारी कौशल का कहना है कि गिरावट का यह दौर ज्यादा दिन नहीं चलेगा. सप्ताह का आखिरी दिन है इस वजह से थोड़ी सी गिरावट देखने को जरूर मिली है. आने वाले समय में सोने के रेट इसी तरीके से बढ़ते रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *