लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नया प्रयोग कर जनता का मूड भांप रही पार्टियां?
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मी अपने चरम पर है। इस चुनाव के बाद लोकसभा का अहम चुनाव 2024 में होना है। इस चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को परखने के साथ ही नए नए प्रयोग कर जनता की नब्ज टटोलने में जुटे हुए हैं ताकि उसी हिसाब से अगले 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जा सके।
दरअसल यूपी में हो रहे निकाय चुनाव 2024 के लिहाज से काफी अहम है। इस चुनाव के जरिए सभी दल नए प्रयोग कर जनता का मूड भांपने की कवायद में जुटे हैं। हर पार्टी की तरफ से अलग अलग तरह की रणनीति का प्रयोग हो रहा है। उदाहरण के तौर पर बीजेपी ने जहां इस बार मुस्लिमों को टिकट पकड़ाकर नया दांव चला तो वहीं बसपा ने 17 में 11 टिकट मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देकर उनका भरोसा जीतने की कोशिश की है।