September 27, 2024

29वीं राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रजत व कांस्य पदक विजेता महिला खिलाड़ी हुए सम्मानित

0

रायपुर

छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में 29वीं राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस  प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के महिला पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन श्री कुलदीप जुनेजा थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला तथा विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री किशोर जादवानी थे। मंच पर सचिव श्री प्रदीप जोशी, कोषाध्यक्ष श्री सौरभ शुक्ला जी, छत्तीसगढ़ वेटरन टेबल टेनिस समिति के चेयरमेन श्री प्रदीप जनवदे एवं श्री विनय बैसवाड़े उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ वेटरन टेबल टेनिस समिति के सचिव श्री प्रेमराज जाचक ने किया।

जलंधर  में 24 से 30 अप्रैल 2023  तक आयोजित 29वीं राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस  प्रतियोगिता में 65 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग में छत्तीसगढ़ की महिला टीम सुश्री गौरी डे (बिलासपुर), सुश्री ईरा पंत (रायपुर), सुश्री सरबरी मोइत्रा (बिलासपुर) ने रजत पदक जीता तथा महिला युगल में सुश्री ईरा पंत (रायपुर), सुश्री सरबरी मोइत्रा (बिलासपुर) की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता7 समारोह में छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले उक्त पदक विजेताओं खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन श्री कुलदीप जुनेजा जी द्वारा सम्मान पत्र के साथ श्रीफल शाल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्री हरजीत हुरा, श्री राजेश लुनिया, सुश्री वृंदा तांबे, सुश्री गीता पंडित, श्री भरत पारेख, श्री अरुण बावरिया, श्री पंकज शुक्ला, श्री एस.व्ही पेंढारकर, सुश्री दिव्या आमदे, श्री सुरेश सादीजा, श्री विधान दीप मिश्रा, राजपाल बघेल, श्री जे.एम्. राठौड़, एन.आई. एस. कोच श्री मिराज, श्री प्रवीण निरापुरे, अभिनव शर्मा, संघ के पदाधिकारीगण, खिलाडीगण एवं पालकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *