November 28, 2024

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, 21 झुलसे, तीन की हालत गंभीर

0

बीजापुर

बासागुड़ा क्षेत्र के गांव पोलमपल्ली में गाज गिरने से एक 22 साल के युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सात महिला और दो बच्चों सहित 21 ग्रामीण झुलस गये जिनमें से तीन ग्रामीण की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका बीजापुर के जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घटना रविवार शाम 6 बजे के लगभग की है।

मिली जानकारी अनुसार रविवार शाम 6 बजे के लगभग बासागुड़ा क्षेत्र से लगे गांव पोलमपल्ली में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई और बादल भी जमकर गरजे। इसी वक्त तेंदूपत्ता फड़ में पत्ता बेचने पहुंचे ग्रामीणों को आकाशीय बिजली ने अपने चपेट में ले लिया। फड़ में मौजूद ग्रामीणों के समीप आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण युवक बाड़से देवा बुरी तरह झुलस गया, जिसकी मौके पर मौत हो गई है। वहीं 21 अन्य ग्रामीण झुलस गये। इनमें से तीन की स्थिति गंभीर बताई गई है। सभी पीड़ित बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती हैं। आकाशीय बिजली के चपेट में आने से झुलसे लोगों में सात महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। बासागुड़ा थाना से लगभग 15 किमी दूरी पर है। गांव के लोगों ने अपने निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया है। बासागुड़ा से एंबुलेंस भी प्रभावितों की मदद के लिए भेजी गई थी। पुलिस थाना प्रभारी व जवानों के सहयोग से ग्रामीणों को राहत दी जा रही है।

डा तरुण गोटा ने बताया कि सभी घायल ग्रामीणों को अस्पताल तक लाने में लगभग 10 बजे गये। स्वास्थ्य अमला द्वारा त्वरित इलाज करने की कार्रवाई की गई। डाक्टर तरूण ने बताया कि पोलमपल्ली सुदूरवर्ती गांव है। गांव में आवागमन के साधन नही है फिर भी निजी व एंबुलेंस वाहन से पीड़ितों को लाया गया। तीन गंभीर पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए बीजापुर भेजा गया है। मृत युवक का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *