November 28, 2024

PM मातृ वंदना का डाटा नवीन पोर्टल पर हो रहा शिफ्ट, भुगतान अटका, CM हेल्पलाइन में शिकायतें

0

भोपाल

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में कई हितग्राहियों को भुगतान नहीं हो पा रहा है और कईयों को भुगतान संबंधी जानकारी नहीं मिल पा रही है, ऐसी स्थिति में सीएम हेल्पलाईन 181 पर भी शिकायतों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।  महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक ने इस पर नाराजगी जाहिर की है।

भारत सरकार द्वारा संचालित पूर्व पोर्टल पीएमएमवीव्हाय कास डॉट एनआईसी डॉट इन बंद कर दिया गया है। पूर्व पोर्टल के डाटा को नवीन पोर्टल पर शिफ्ट करने का कार्य प्रक्रियाधीन है। इसके चलते हितग्राहियों को भुगतान संबंधी विवरण प्राप्त नहीं हो पा रहा है।  योजना के तहत हितग्राहियों को जुलाई 2021 के बाद हुए भुगतान की जानकारी डीजीआईएफएमएस डॉ सेंट्रल बैंक डॉट इन पोर्टल पर देखी जा सकती है। इसके लिए राज्य स्तर पर हर जिले के मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक डॉ प्रज्ञा अवस्थी ने सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को हुए भुगतान की स्थिति नई पोर्टल से प्राप्त कर सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *