शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं : आयुक्त डाड
नवनियुक्त शिक्षकों को ट्रेंड करेंगे मास्टर-ट्रेनर
भोपाल
शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं इसलिए उन्हें उसी अनुसार भूमिका निभानी होगी। पढ़ाने से पहले स्वयं गहन अध्ययन की आवश्यकता होती है। यह बात आयुक्त जनजातीय कार्य गोपाल चंद्र डाड ने आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में नव नियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिये नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स की 5 दिवसीय कार्यशाला में कही।
आयुक्त डाड ने कहा कि अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए अच्छे प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। शिक्षकों को चाहिए कि वे शिक्षण कार्य में अपना सौ फीसदी देने का प्रयास करें। कार्यशाला में बड़वानी, उमरिया, मंडला, सिवनी, बालाघाट, श्योपुर, शहडोल, धार, खरगोन, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, बैतूल, रतलाम, सिंगरौली, नर्मदापुरम, अलीराजपुर, बुरहानपुर, झाबुआ, सीधी और डिंडोरी जिले के मास्टर-ट्रेनर्स ने सहभागिता की। इस अवसर पर उपायुक्त सुधीर जैन और सहायक संचालक सुधांशु वर्मा उपस्थित रहे।