इमरान की गिरफ्तारी का दूसरा दिन: PM शहबाज समेत दर्जनों सैन्य अधिकारियों के घर जले
पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया गया था, जिसे उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने गैरकानूनी करार दिया है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
इमरान खान और उनकी पार्टी ने अपने समर्थकों से अपील की थी, वो रातभर सड़कों पर रहें, लिहाजा हजारों हजार की संख्या में इमरान खान के समर्थक रात भर बवाल काटते रहे। पूरा पाकिस्तान रात भर सुलगता रहा और ऐसा लग रहा था, कि देश में ना तो सरकार है और ना ही कानून व्यवस्था।
इमरान खान की गिरफ्तारी उस वक्त की गई, जब उन्होंने सीधे तौर पर देश की शक्तिशाली सेना और उसकी जासूसी एजेंसी आईएसआई पर हमला बोला था और उन्होंने आईएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी पर अपने उपर जानलेवा हमला करवाने का आरोप लगाया था।
1- इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में प्रदर्शनकारियों और सेना के बीच हुई हिंसक झड़पों में कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है, जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गए। वहीं, कराची, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर में इसी तरह की हिंसा में लगभग 15 लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने प्रदर्शनों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ी।
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है, कि दर्जन भर से ज्यादा लोग मारे गये हैं, लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोगों को गोली लगने के बाद सड़कों पर गिरा हुआ देखा गया है।