September 28, 2024

भिलाई स्टील प्लांट हादसे में झुलसे श्रमिक की मौत

0

भिलाई

भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप में 25 अप्रैल को हुए हादसे में झुलसे 4 ठेका श्रमिकों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। सभी का उपचार बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा था। तीन अन्य श्रमिकों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। श्रमिक की मौत से परिजनों में भारी रोष व्याप्त है। बीएसपी वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट उज्जवल दत्ता ने बताया कि 25 अप्रैल को मेल्टिंग शॉप के कन्वर्टर में आग लग गई थी। इसकी चपेट में आने से चार ठेका श्रमिक बूरी तरह झुलस गए थे। इलाज के दौरान 9-10 मई की देर रात घायल ठेका श्रमिक रंजीत सिंह (30 साल) की मौत हो गई है।

रंजीत 100% झुलस गया था। अस्पताल प्रबंधन ने उसे बचाने की काफी कोशिश की लेकिन स्थिति ज्यादा गंभीर होने की वजह से उसे बचा नहीं पाए। बाकी कर्मियों दूसरी जगह शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है। उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है। अजीत सिंह ने बताया कि रंजीत उनकी बुआ की लड़का था। वो काफी मेहनती था। पिता के गुजरने के बाद तीन छोटे भाइयों और मां की जिम्मेदारी उसी ने संभाली थी। तीन महीने बाद वो शादी करने वाला था। रंजीत को बचाने के लिए उनके परिजनों ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। हॉस्पिटल की डिमांड के मुताबिक उन्होंने 10-12 यूनिट ब्लड तक अरेंज किया, लेकिन रंजीत को नहीं बचा पाए।

हादसे की वजह थी बीएसपी की लापरवाही
25 अप्रैल को SMS के कन्वर्टर में आग लगी थी। यह हादसा बीएसपी के अधिकारियों की लापरवाही से हुआ था। इसकी जांच भी चल रही है। बीएसपी के कास्टर नंबर – 6 पर काम करने के दौरान यह हादसा हुआ था। घटनास्थल और मेन मेडिकल पोस्ट पर बीएसपी के उच्चाधिकारी पहुंचे थे। स्टील मेल्टिंग शाप-2 के कास्टर नंबर-6 में मारुती कंस्ट्रक्शन कंपनी का कार्य चल रहा था। इसमें कंपनी के ठेका श्रमिक अमित सिंह 80 प्रतिशत, रंजीत सिंह 100 प्रतिशत, राजू टांडी 20 प्रतिशत और रमेश मौर्या 40 प्रतिशत झुलस गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *