September 29, 2024

टेरर फंडिंग मामला: जम्मू-कश्मीर के 4 जिलों में NIA की छापेमारी जारी

0

 जम्मू-कश्मीर

  टेरर फंडिंग को लेकर जम्मू-कश्मीर के 4 जिलों में एनआईए की छापेमारी जारी है। एनआईए जम्मू के कुपवाड़ा, बडगाम, पहलगाम समेत 4 जिलों की 11 जगहों पर ये छापेमारी कर रही है। एनआईए की टीमों के साथ स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी हैं। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी कई आपत्तिजनक दस्तावेजों की जांच कर रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है। छापेमारी आज सुबह शुरू हुई और अभी जारी है। फिलहाल एनआईए के अधिकारी ने इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी गतिविधि मामले के एक आरोपी की संपत्ति जब्त कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस कार्रवाई के तहत दक्षिणी कश्मीर जिले के अंवतीपोरा में छह दुकानें जब्त की गईं। अधिकारियों ने कहा कि यह संपत्ति फयाज अहमद माग्रे से संबंधित है, जो एनआईए द्वारा दर्ज एक मामले में आरोपी है। उन्होंने कहा कि संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *