September 29, 2024

IPL 2023 ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बड़े बदलाव, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल ने किया कमाल

0

 नई दिल्ली

आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी तूफानी पारी के दम पर खूब सुर्खियां बटोरी। मगर इस मैच के दौरान आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देखने के बाद फैंस को 2014 के एमएस धोनी की याद आ गई। जी हां, सैमसन के इस जेस्चर को देखने के बाद फैंस राजस्थान के कप्तान की तुलना कैप्टन कूल माही से करने लगे। बात मुकाबले की करें तो केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को मेहमान टीम ने 1 विकेट खोकर मात्र 13.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
 

बात उस घटना की करें तो, 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी। यशस्वी जासवाल 94 पर तो कप्तान संजू सैमसन 48 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी गेंदबाज कर रहे सुयश शर्मा ने गेंद लेग साइड पर डाली जो वाइड की ओर जा रही थी, मगर सैमसन ने गेंद के विकेट के पीछे जाने से पहले आगे आ गए। सैमसन इस गेंद को डिफेंड करने में कामयाब रहे और यह डॉट बॉल साबित हुई। सैमसन इस बॉल पर बड़ा शॉट भी लगा सकते थे या फिर यह बॉल वाइड के साथ-साथ विकेट कीपर से मिस होकर बाउंड्री तक भी जा सकती थी, मगर यशस्वी जायसवाल के शतक के लिए संजू सैमसन ने इस गेंद पर डिफेंस किया। गेंद को डिफेंस करने के साथ सैमसन ने छक्के के साथ यशस्वी को शतक पूरा करने के लिए भी कहा। हालांकि यशस्वी इससे चूक गए और वह 14वें ओवर की पहली गेंद पर चार रन ही बटोर सके।
 

ऐसी ही एक घटना 2014 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान घटी थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट कोहली 43 रनों पर 68 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने अकेले दम पर भारत को जीत की दहलीच पर पहुंचाया था। तब बल्लेबाजी करने आए एमएस धोनी ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर डिफेंस कर विराट कोहली विनिंग शॉट खेलने को कहा। कप्तान के इन छोटे-छोटे फैसलों से युवा खिलाड़ियों पर काफी असर होता है। धोनी ने विराट कोहली का हौसला बढ़ाने के लिए जो कम 2014 में किया था, वैसा ही कुछ संजू सैमसन ने आईपीएल 2023 में केकेआर के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के लिए किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed