September 29, 2024

पशुपालन मंत्री पटेल ने बड़वानी में ग्रामीण क्षेत्रों को दिये 98 पानी के टैंकर

0

भोपाल

पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बढ़ती गर्मी के मद्देनजर बड़वानी और पाटी जनपद पंचायतों को 98 पानी के टैंकर वितरित किये। इनमें कई गाँव भौगोलिक दृष्टि से दुर्गम हैं। पटेल ने कहा पूरा प्रयास है कि ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक जलापूर्ति की जाए। उन्होंने प्रत्येक गाँव में हेन्ड़पंप और पाइप लाइन की तकनीकी त्रुटियों को तत्काल ठीक करने के निर्देश भी दिये। पटेल ने स्वयं ग्राम पंचायत बोरी, वैगलगाँव, मेणीमाता, आँवली, अंजराड़ा, पाँचपुला और वमलानी ग्राम पंचायतों के संरपंचों को टैंकर प्रदान किये।

पटेल द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान-2 का शुभारंभ

मंत्री पटेल ने बड़वानी में बुधवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का शुभांरभ किया। आगामी 31 मई तक चलने वाले अभियान में 15 विभागों की 67 सेवाओं का लाभ नागरिकों को दिया जायेगा। पटेल ने नागरिकों की समस्याएँ सुनीं और समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने नागरिकों से अभियान में ग्रामीण और नगरीय निकायों में लगने वाले शिविरों में अधिक से अधिक आवेदन देकर शासकीय सेवाओं का लाभ लेने का अनुरोध किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *