September 29, 2024

बारिश के पूर्व बड़े नाला व नालियों की सफाई प्रारंभ

0

राजनांदगांव

महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बारिश के पूर्व शहर के सभी बड़े नालो व नालियों की सफाई कराने के साथ साथ साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा को दिये। ताकि वर्षा ऋतु में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करने पडे। महापौर एवं आयुक्त के निदेर्शानुसार निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा अपै्रल माह से ही शहर के बड़े नाले एवं नालियों की सफाई करायी जा रही है।

प्रथम चरण में जोन क्रमांक 1 के मोतीपुर चंदन नगर,मोतीपुर आजाद चौक, बरबट्टी कुॅआ के पास, गौरनी नगर क्रासिंग, बल्देवबाग एबीस आफिस के पास, शंकरपुर रेल्वे तालाब के पास, शासकीय मुद्रणालय के पास एवं चिखली थाना के पास, जी.ई.रोड महावीर चौक से सुभाष चौक तक बड़े नाला व नालियों की सफाई करायी गयी है। इसी प्रकार जोन क्रमांक 2 के युनाईटेड हास्पिटल के पास एवं उसके पीछे, लखोली नाका रोड, मठपारा रोड से कब्रीस्तान तक, लोहार पारा से मुरारजी पुलिया, शिवनाथ कालोनी, पुराना गंज चौक, हाउसिंग बोर्ड बिल्डींग, मिरानी पुलिया, कन्हारपुरी कर्मा भवन रोड एवं शीतला मंदिर के पास का नाला, पुराना अस्पताल चौक जमात पारा, गांधी चौक दीवान पारा पुलिया के नाला नालियों की सफाई करायी गयी। नाला सफाई की कडी में जोन क्रमांक 3 के इंदिरा नगर हास्पिटल, मेन रोड लखोली नाला, नंदई चौक, डबरीपारा, राजीव नगर, आर.के. नगर मेन रोड, मोहारा फ्लाई ओवर के पास एवं सिंगदई चौक के बड़े नाला नालियों की सफाई प्रथम चरण में जे.सी.बी. तथा गैंग के माध्यम से करायी गयी है।

महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त श्री गुप्ता ने प्र.स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि जिन क्षेत्रों की नाला सफाई नहीं हुयी है वहा अविलंब सफाई प्रारंभ किया जाये। इसके अलावा अन्य नाले की सफाई जहॉ जे.सी.बी. से कराना संभव नहीं है वहा गैंग बनाकर सफाई कराया जाये। उन्होंने कहा कि जल शुद्धिकरण, सडे गले फल सब्जियों का विनिष्ष्टिकरण, फागिंग स्प्रे आदि कार्य ग्रीष्म ऋतु में बेहतर रूप से संपादित किया जाये। उन्होंने ग्रीष्म काल में होने वाले बीमारियों के रोकथाम व विभिन्न सफाई अभियान सम्पादित कराये जाने के साथ साथ जल शुद्धिकरण अंतर्गत निगम सीमान्तर्गत तालाबों में डल्ला चूना व ब्लीचिंग पाउडर डालकर जलशुद्धिकरण कराने निर्देशित किये। इसके अलावा वार्डो में प्रतिदिन साफ सफाई कर कचरा उठाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुये शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया जावे। सभी सफाई कर्मी निर्धरित समय तक सफाई करना सुनिश्चित करेंगे, लंबे समय से अनुपस्थित कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही करे। स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाकर जनमानस को भी स्वच्छता से जोडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed