September 30, 2024

PM मोदी, CM योगी, अखिलेश यादव और सोनिया गांधी के गढ़ में किस पार्टी ने मारी बाजी

0

यूपी
यूपी नगर निकाय चुनाव का परिणाम आ गया है। इस बार 17 नगर निगमों में पहली बार भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ विजय प्राप्त करने में सफल हुई है। लेकिन इस बार सबकी निगाहें वीआईपी संसदीय क्षेत्र पर टिकी है। किन वीआईपी संसदीय क्षेत्र में कौनसे पार्टी की जीत मिली है।

पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, सोनिया गांधी अखिलेश यादव के क्षेत्रों की चर्चा सबसे अधिक है। पीएम मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी, सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर, अखिलेश यादव के गढ़ मैनपुरी-इटावा, वहीं, सोनिया गांधी की संसदीय क्षेत्र रायबरेली की चर्चा सबसे अधिक है।

वाराणसी संसदीय क्षेत्र में किसका परचम
100 पार्षदों की सीटों में 63 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। 13 पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विजेता हुए हैं। 8 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है।

गोरखपुर का क्या रहा हाल

80 पार्षदों वाली गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है। समाजवादी पार्टी ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *