September 30, 2024

खजुराहो में होगा डीजे प्रतिबंधित

0

खजुराहो
कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में नगर परिषद खजुराहो के सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनगर अक्षत जैन आईएएस  की अध्यक्षता मीटिंग का आयोजन नगर परिषद खजुराहो के सभाकक्ष  में किया गया जिसमें नगर के  नगर परिषद अध्यक्ष अरुण अवस्थी , एस डी ओ पी मनमोहन बधेल ,  सी एम् ओ बसंत चतुर्वेदी टी  आईं संदीप खरे , होटल व्यवसाई मैनेजर  में रमादा , क्लार्क , रेडिशन , चंदेला ,के साथ विवाह घर से संबंधित व्यक्ति डीजे संचालकों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें डीजे  रात्रि 10:00 बजे के बाद बजाना पूर्णता प्रतिबंधित कराया गया इसकी समझाइश  एसडीएम अक्षत  जैन द्वारा डीजे संचालकों को की गई आगे से 10:00 बजे के बाद डीजे बजाने पर जब्ती की कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही समस्त होटल विवाह घरों मैरिज हॉल को नगर परिषद खजुराहो में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए समस्त होटल मैरिज हॉल को अपना कचरा प्रबंधन स्वयं के स्तर पर किए जाने हेतु निर्देशित किया गया अन्यथा की स्थिति में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत चलानी कार्यवाही किए जाने हेतु आदेशित किया गया है पुलिस विभाग द्वारां समस्त डीजे संचालक को 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक लगा दी है।अन्यथा चलानी एवम् जब्ती कार्यवाही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *