September 30, 2024

केएल राहुल की सर्जरी के बाद पहली तस्वीर आई सामने, बैसाखी के साथ आए नजर

0

नई दिल्ली

भारतीय टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल ने सर्जरी के बाद अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। राहुल इन तस्वीरों में बैसाखी के साथ घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग के दौरान केएल राहुल चोटिल हुए थे। यह चोट उनके दाहिनी जांघ पर लगी थी। इस चोट के चलते वह आईपीएल के साथ आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो गए हैं। लखनऊ ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में करुण नायर को चुना है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल की स्क्वॉड में ईशान किशन उन्हें रिप्लेस करेंगे।

आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद केएल राहुल ने अपनी इंजरी अपडेट देते हुए कहा था, 'अपडेट- मेडिकल टीम के साथ पूरी बात करने के बाद मुझे मेरे जांघ की जल्द सर्जरी करानी होगी। आने वाले कुछ हफ्तों में मेरी नजर रिहैब और रिकवरी पर होगा। यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था, लेकिन मुझे पता है कि पूरी रिकवरी के लिए यह लिया गया सही फैसला है। टीम का कप्तान होने के तौर पर यह दुखद है कि मैं अहम मौके पर टीम के साथ नहीं रहूंगा। लेकिन मैं बाहर रहकर टीम को चीयर करूंगा और सभी मैच देखूंगा।'

वहीं बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उप-कप्तान को लेकर कहा था 'केएल राहुल एक मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और आरसीबी मैच में चोटिल हो गए थे। उनके दाहिनी जांघ में चोट लगी। विशेषज्ञों से परामर्श के बाद फैसला किया गया है कि राहुल की जल्द सर्जरी होगी। इसके बाद, वह नेशन क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैब के लिए जाएंगे। ऐसे में राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी डब्ल्यूटीसी के फाइनल से बाहर हो गए हैं। ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने राहुल की जगह ईशान किशन को रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया है।'

मालूम हो कि राहुल ने भारत के लिए 47 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.44 के औसत से 2642 रन जुटाए। दूसरी ओर, ईशान का अभी टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है। उन्होंने भारत के लिए 14 वनडे और 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *