September 30, 2024

G-20 के बाद अब इंदौर में होने जा रही U-20 समिट, तैयारी में जुटी नगर निगम की टीम

0

 इंदौर

इंदौर में आयोजित यू-20 कार्यक्रम के तहत नगर निगम इंदौर द्वारा विशेष कार्य योजना बनाते हुए कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अन्य देशों के प्रतिनिधि के एयरपोर्ट पर आगमन के दौरान विशेष स्वागत सत्कार का कार्यक्रम रखा गया है। विदित हो कि इंदौर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले प्रतिभागियों को एक गतिशील और समावेशी मंच प्रदान करना है। देशभर के लगभग 50 से ज्यादा शहरों के महापौर, आयुक्त, सीईओ स्मार्ट सिटी,विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों, विभिन्न संगठनों और कॉर्पोरेट संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित तकनीकी संस्थानों और विचारक समूहों के प्रतिनिधियों के इस आयोजन में भाग लेंगे।

निगम अधिकारियों की बैठक ली गई
 महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिता सिंह ने बताया कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन, जीआईएस, जी-20 के बाद अब इंदौर नगर निगम करेगा आगामी 18 मई को यू-20 की मेजबानी। यह सम्मेलन शहर के ब्रिलिएंट कान्वेंट सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन के संबंध में महापौर भार्गव द्वारा महापौर परिषद सदस्यों को व्यवस्थाओं के संबंध में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही आयोजित यू- 20 की तैयारियों के संबंध में आयुक्त सिंह द्वारा 13 मई को निगम अधिकारियों की बैठक ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *