November 6, 2024

रोजगार मेला लगाने वाले मोदी ने तोड़े युवाओं के सपने: खड़गे

0

नई दिल्ली
 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजगार मेले को छलावा बताते हुए कहा है कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाले मोदी ने करोड़ों युवाओं के सपनों को तोड़ा है।
खड़गे ने कहा "सालाना 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाले मोदी जी ने, 9 साल में,अब तक 18 करोड़ युवाओं के सपने चकनाचूर कर दिए।"

उन्होंने कहा, "सरकारी महकमों में 30 लाख़ पद ख़ाली हैं,पर आज सिर्फ़ 71,000 भर्ती पत्र बाँटने का इवेंट बनाया गया है। कांग्रेस पार्टी, युवाओं से किये विश्वासघात का पुरज़ोर जवाब देगी।"

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने भी मोदी पर हमला करते कहा, "शासन को व्यक्तिगत बनाकर प्रधानमंत्री ने शासन प्रणाली को ध्वस्त कर दिया है। वह जैसा कर रहे हैं वैसा पहले कभी नहीं हुआ है। उन्होंने अपने रोज़गार मेलों के माध्यम से शासन के स्तर को और नीचे गिराया है। ऐसा लगता है जैसे उन्होंने ख़ुद इन नौकरियों को सृजित किया है और जिन्हें ये नौकरियां मिल रही हैं उन लोगों को वह भुगतान भी ख़ुद ही करेंगे।"

उन्होंने कहा, "नौकरी की तलाश कर रहे देश के युवा जानते हैं कि यह वही प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने नोटबंदी, ग़लत जीएसटी, एमएसएमई की बर्बादी और पीएसयू का अंधाधुंध निजीकरण करके सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्रों में लाखों-लाख नौकरियों को ख़त्म कर दिया है। प्रधानमंत्री दावा करते हैं कि उन्होंने अपनी छवि ख़ुद बनाई है। हक़ीक़त यह है कि वह उस छवि के प्रति ही मोहित हैं, जिसे उन्होंने बनाया है।"

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *