10 रुपये के इस शेयर ने दिया 47,150% का रिटर्न: निवेशकों के 1 लाख बन गए ₹9.44 करोड़
नई दिल्ली
Vijay Kedia portfolio stock: पैसा स्टॉक खरीदने और बेचने में नहीं बल्कि इंतजार में है। इसलिए, यदि कोई स्टॉक में निवेश कर रहा है, तो उसके पास सबसे लंबी अवधि के लिए निवेश प्लान होना चाहिए। सेरा सेनेटरीवेयर के शेयर (Cera Sanitaryware share price) इसका जीता जागता उदाहरण हैं। पिछले दो दशकों में विजय केडिया का यह शेयर बीएसई पर ₹10 से बढ़कर ₹4,725 हो गया है। यानी इस अवधि में यह शेयर 47,150 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
Cera Sanitaryware शेयर प्राइस हिस्ट्री
विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल यह शेयर पिछले एक साल से बिकवाली के दबाव में है। इसने पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को सिर्फ 2 प्रतिशत रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 5 सालों में यह लगभग ₹ 2,735 से बढ़कर ₹ 4,725 हो गया है। इस अवधि में लगभग 75 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 10 सालों में यह बीएसई पर लगभग ₹300 से बढ़कर ₹4,725 हो गया है, जिससे पिछले एक दशक में अपने शेयरधारकों को लगभग 1,475 प्रतिशत रिटर्न मिला है। इसी तरह, पिछले 15 सालों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹70 से ₹4,725 के स्तर तक बढ़ गया है, पिछले डेढ़ दशक में लगभग 6,650 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इसी तरह, पिछले दो दशकों यानी 20 साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹10 से ₹4,725 प्रति स्तर तक बढ़ गया है। इस अवधि में इसने ₹47,150 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
रकम के हिसाब से समझें
अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.75 लाख हो गया होता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो यह आज ₹15.75 लाख हो जाता। अगर किसी निवेशक ने 15 साल पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख ₹1.34 करोड़ हो जाता। हालांकि, अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹9.44 करोड़ हो जाता।