September 22, 2024

छात्रों के भविष्य की फिक्र नहीं हरेंद्र सिह मार्को

0

डिंडोरी
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री  हरेंद्र मार्को ने मंडला संसदीय क्षेत्र के सांसद  फग्गन सिंह कुलस्ते को शिक्षा विरोधी बताते हुए उन्हें छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला आदिवासी समाज का विरोधी प्रतिनिधि निरुपित कहा है  हरेंद्र मार्को ने कहा शिक्षा सत्र आरंभ हो चुका है, पढ़ाई ने ज़ोर पकड़ लिया है लेकिन सरकारी स्कूलों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है, स्कूलों में छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षकों का भारी टोटा है अनेकों स्कूलों में एक भी शिक्षक पदस्थ नहीं है, अतिथि शिक्षकों तक की भर्ती नहीं हो पाई है शालाएं खुल तक नहीं पाई है, कहीं पर्याप्त शाला-भवन नहीं है तो कहीं जर्जर हालत में है, अवकाश काल में भी मरम्मत कार्य करने में बहुत लापरवाही बरती गई जिससे भी छात्रों को असुविधाजनक स्थिति में अध्ययन करना पड़ रहा है।

मध्यान्ह भोजन योजना भी बहुत जगह लापता हैं, पढ़ाई-लिखाई सब बंद पड़ी है, छात्रों के अभिभावकों में भी इसे लेकर भारी नाराजगी है ।  हरेंद्र मार्को ने आगे कहा माननीय सांसद महोदय अगर छात्रों और शिक्षा के प्रति सजग होते अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वाह करते तो स्कूल भवनों की स्थिति, उसमें शिक्षकों की संख्या,  पदस्थापना करवा देते तो स्थिति बेहतर होती, लेकिन सांसद महोदय दौरे के नाम पर महज़ खाना पूर्ति करते हैं अपने चाटुकार कार्यकर्ताओं के यहां आते जाते हैं और  जन समस्याओं को लेकर, किसानों की समस्याओं, छात्रों की समस्याओं को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है, जिससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पंचायत चुनाव के बाद इस समस्या के निराकरण के लिए सांसद महोदय को घेरने सड़कों पर उतरेगी और शिक्षा व्यवस्था को सुधारने आंदोलन आरंभ करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed