November 23, 2024

ऋषभ पंत अपनी विकेट कीपिंग को लेकर फिर चर्चा में आए, कप्तान रोहित शर्मा भी चिल्लाए! जानें पूरा मामला

0

नई दिल्ली
बैटिंग हो या विकेट कीपिंग ऋषभ पंत सुर्खियां बटोरने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए चौथे टी20 मुकाबले के दौरान भी ऋषभ पंत ने विकेट कीपिंग के दौरान कुछ ऐसा किया जो मैच के बाद चर्चाओं में आ गया। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी उन पर चिल्ला पड़े थे। हालांकि सभी ने इसे बाद में बस मजाकिया अंदाज में लिया।
दरअसल, वेस्टइंडीज जब भारत द्वार मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो मेजबान टीम के कप्तान 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन चुराने का प्रयास कर रहे थे। ऑफ साइड में सर्कल के अंदर मुस्तैदी से खड़े संजू सैमसन ने सीधा थ्रो पंत के दस्तानों में दिया। पूरन जानते थे कि वह बच नहीं पाएंगे इस वजह से उन्होंने वापस आने का प्रयास भी नहीं किया। मगर पंत तो पंत हैं, भारतीय विकेट कीपर ने कुछ सेकंड तक गेंद हाथ में आने के बावजूद पूरन को रन आउट नहीं किया। तब कप्तान रोहित शर्मा पंत पर चिल्लाए और उन्हें पूरन को आउट करने को कहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है-
 
आउट होने से पहले निकोलस पूरन खतरनाक दिख रहे थे। 8 गेंदों पर उन्होंने 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 24 रन की तूफानी पारी खेली। 5वें ओवर में अक्षर पटेल की पूरन ने जमकर धुनाई की थी, इस ओवर में विंडीज कप्तान ने एक चौके के साथ तीन छक्के लगाए थे।

बात मुकाबले की करें तो, भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी बल्लेबाजों के योगदान की मदद से बोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन लगाए। इस स्कोर के सामने विंडीज की पूरी टीम 19.1 ओवर में 132 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत की तरफ से आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बश्निोई ने दो-दो विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह 12 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे। भारत ने यह मैच 59 रनों से जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *