September 30, 2024

नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा रेत का खनन

0

खदान में पोकलेन मशीन उतार कर नदी से लोड हो रहा है ट्रक

सारनी
लोनिया खदान से नियमों को ताक पर रखकर रेत का खनन किया जा रहा है। इतना ही नहीं खदान में पोकलेन मशीन उतारकर रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। जिससे न सिर्फ नदी को नुकसान पहुंच रहा है  बल्कि ग्रामीणों का हक भी मारा जा रहा है। यदि मशीन की बजाय यही कार्य मजदूर करते जो नियम के तहत होता ना की मशीन लगाकर नियम विरुद्ध तो मजदूरों को भी रोजगार मिलता। लेकिन ग्रामीणों का हक मारकर रेत माफिया अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं।

इसको लेकर जल्द ग्राम रक्षा समिति के लोग भी योजनाबद्ध तरीके से रेत माफिया के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं जल्द ही रेत माफिया के खिलाफ ग्राम रक्षा समिति आंदोलन करेगी और ग्रामीणों का हक दिलाना का कार्य करेगी। इससे बड़ी आश्चर्य की बात तो यह है कि सीधे खदान में भारी-भरकम ट्रकों को उतारकर रेत लोड कर ट्रकों को जिले के बाहर भेजा जा रहा है

वही ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से बड़े स्तर पर रेत का भंडारण किया जा रहा है।

इनका कहना है

लोनिया खदान की रॉयल्टी है। लेकिन पोकलेन मशीन उतारकर खनन और भंडारण की अनुमति नहीं है यदि ऐसा हो रहा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी

भगवंत नागवंशी खनिज निरीक्षक बैतूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *