September 24, 2024

एम्स, भोपाल में एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला आयोजित

0

भोपाल

एम्स में एक पूर्ण दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रो. (डॉ.) अजय सिंह, कार्यपालक निदेशक, एम्स, भोपाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कर्नल (डॉ.) अजीत कुमार, उप निदेशक (प्रशासन), डॉ. अश्विनि टंडन, सह डीन (अकादमिक) सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए ।

 प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं की जानकारी होने तथा व्यावहारिक रूप में प्रचलित हिंदी भाषा के सरल शब्दों को अपनाने तथा आवश्यकतानुसार हिंदी के कठिन एवं अप्रचलित शब्दों के स्थान पर अंग्रेजी शब्दों को भी देवनागरी लिपि में लिप्यंतरण कर प्रयोग करने की सलाह दी ।

कार्यपालक निदेशक द्वारा कार्यशाला के विधिवत शुभारंभ की घोषणा के साथ ही कार्यशाला का प्रथम सत्र प्रारंभ हुआ । जिसमें व्याख्याता के रूप में श्रीमती पूनम साहू, उप प्रबंधक, बी.एच.ई.एल. द्वारा प्रतिभागियों को राजभाषा नियमों एवं हिंदी टिप्पण, मसौदा लेखन एवं पत्र लेखन विषय पर जानकारी दी गई । कार्यशाला के द्वितीय सत्र में हेमंत जायसवाल, सलाहकार (राजभाषा) एवं अमन कुमार मेहता, वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी द्वारा हिंदी टिप्पण, मसौदा एवं पत्र लेखन पर व्यावहारिक अभ्यास कराया गया।

संस्थान के राजभाषा प्रकोष्ठ के सौजन्य से आयोजित की गई इस सफल हिंदी कार्यशाला के दोनों सत्रों मे संस्थान के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित लगभग 110 प्रतिभागी कार्यशाला से लाभान्वित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *