September 24, 2024

धार जिला न्यायालय से पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आरोप गोलु भुरिया को सायबर क्राईम ब्रांच धार ने किया गिरफ्तार

0

धार

थाना तिरला के अपराध क्रमांक 149/23 धारा 363,366(क),376,376(2)(एन) भादवि व 3/4, 5एल/6 पाक्सो एक्ट मे आरोपी गोलु पिता कैलाश भुरिया जाति भील उम्र 32 साल निवासी ग्राम जुलवानिया थाना मानपुर जिला इंदौर को थाना तिरला द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय धार पेश किया जा रहा था, तब आरोपी गोलु भुरिया न्यायालय परिसर धार से पुलिस को चकमा देकर हथकडी व जंजीर सहित फरार हो गया था। जिस पर से थाना नौगांव पर अपराध क्रमांक 269/23 धारा 224 भादवि का पंजीबद् किया गया था।

    उक्त प्रकरण मे फरार आरोपी गोलु भुरिया की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा थाना नौगावं , थाना तिरला , थाना कोतवाली के साथ साथ सायबर क्राईम ब्राच टीम को भी लगाया गया था। तथा उक्त फरार आरोपी गोलु भुरिया की गिरफ्तारी पर पॉच हजार रू नगद पुरूस्कार की उदघोषणा की गई।

प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दैवेन्द्र पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र धुर्वे के निर्देशन में कार्य करते हुए आज दिनांक 26.06.23 को सायबर क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त फरार आरोपी गोलु भुरिया मानपुर होते हुए अपने घर जुलवानिया जाने वाला है।

बाद निरीक्षक दिनेश शर्मा द्वारा अपनी सायबर क्राईम ब्रांच टीम प्र.आर राजेश, आर बलराम , प्रशांत सिंह चौहान के साथ मानपुर जाकर मानपुर बस स्टेण्ड से उक्त फरार आरोपी गोलु भुरिया को हिरासत मे लिया गया। बाद थाना नौगांव द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी गोलु भुरिया के कब्जे से तिरला थाने की हथकडी व जंजीर को कोर्ट परिसर धार के पीछे स्थित सिंचाई विभाग के कंडम डम्फर के अंदर से बरामद की गई।

        आरोपी गोलु भुरिया की धरपकड मे थाना तिरला के निरीक्षक जयराज सोलंकी , निलंबित उनि मनोज पाटीदार, निलंबित प्रआर प्रकाश भाबर व निलंबित आर महेन्द्र राजपुत व थाना नौगावं के पुलिस बल का भी योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *