7 दिन बाद फिर आएंगे शाह,दी गई जिम्मेदारियों की करेंगे समीक्षा
रायपुर
भाजपा के प्रमुख चुनावी रणनीतिकार और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अब छत्तीसगढ़ को टारगेट में रखते हुए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा नेताओं को दो टूक कह दिया है काम करना है तो सक्रिय रहें अन्यथा दूसरों को मौका दें,घर बैठ जाएं। टाप कोर नेताओं बड़ी जिम्मेदारी देकर सात दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। 14 जुलाई को वे फिर रायपुर आएंगे और समीक्षा करेंगे। किस आधार पर विधानसभा की रिपोर्ट तैयार होनी है यह भी वे बता गए हैं।
ओम माथुर व नितिन नवीन समेत अरूण साव को जिम्मेदारी देकर वे गुरुवार को लौटे और यह भी कहा कि संगठन की बात बाहर नहीं जानी चाहिए। जब भी वे आगे आएंगे संगठन की हैसियत से आएंगे न कि केन्द्रीय मंत्री। मोदी की सभा के बीच मिले कम समय में तैयारी को लेकर भाजपा नेताओं के माथे पर पसीना भी आ रहा है।