भाजपा का घोषणा पत्र धरातल पर उतरने वाला होगा : विजय बघेल
रायपुर
दुर्ग सांसद विजय बघेल को भाजपा ने घोषणा पत्र समिति का प्रमुख बनाया गया है,कहा है कि जल्द ही समिति की बैठक लेकर सभी परिस्थितियों पर पहले चर्चा करेंगे। इतना जान लें कि हमारा घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा नहीं होगा। सच्चे संकल्प पत्र के रूप में हम घोषणा पत्र बनाएंगे।पहली प्राथमिकता लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप घोषणा पत्र बने। सबसे बड़ी चुनौती है कि घोषणा पत्र धरातल पर उतरने वाला हो।
बघेल ने इस बात को खुलकर स्वीकारा कि 2018 में हमारी सरकार जो चली गई, उसका मुख्य कारण कांग्रेस के घोषणा पत्र रूपी झूठ का पुलिंदा ही था। आज साढ़े चार साल बाद भी कई घोषणाएं धरातल पर नहीं आई है। कांग्रेस के 36 वादों में एक भी वादा धरातल पर सही ढंग से नहीं नजर आया। धान, किसान जैसे मुद्दों को लेकर बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार की चावल खरीदी की सही जानकारी जनता तक पहुंचाना है। कांग्रेस की जितनी गारंटी हैं, उसका जमीन पर अभी क्या स्थिति है। पुरानी पेंशन योजना में इस सरकार को क्या भार पड़ रहा है। जब ये सरकार में रहेंगे नहीं तब यह लागू होगा। पुराना पेंशन कांग्रेस का मकड़ जाल है। बघेल ने कहा कि शराबबंदी पर जनता के सुझाव के अनुसार काम करना है। कांग्रेस ने शराबबंदी करने का वादा किया था, इसमें क्या हुआ सभी को जानकारी है।