September 30, 2024

आइफोन का लालच देकर ठगे 1.34 लाख रुपये

0

भोपाल

 राजधानी में साइबर क्राइम के अपराधों की शिकायत के बाद जांच प्रक्रिया की हालत किस कदर लचर होती है, इसका अंदाजा टीला जमालपुरा में सामने आए एक मामले से लगाया जा सकता है, जहां सस्‍ते में आइफोन बेचने का लालच देकर एक युवक से ठगी की गई। इसमें दो साल से ज्‍यादा वक्‍त तक पुलिस सिर्फ जांच के नाम पर शिकायतकर्ता को बुलाकर उसके बयान दर्ज करती रही, लेकिन एफआइआर दर्ज करने के नाम पर उसे इतना लंबा समय गुजार दिया है कि उसके साथ 1.34 लाख की धोखाधड़ी करने वालों का कोई अता-पता चलने की उम्मीद न के बराबर है। टीलाजमालपुरा पुलिस ने अब जाकर इस मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक बाग मुफित साहब टीला जमालपुरा का रहने वाला फैज खान निजी काम करता है। 2 सितंबर 2020 को फैज के मोबाइल पर एक संदेश आया। इसमें 60 हजार रुपये कीमत का आइफोन को केवल 30 हजार रुपये में देने का आफर दिया था, वह उसके लालच में आ गया। फैज ने मोबाइल पर आए संदेश में इंगित उस नंबर को लिया और उस पर फोन लगाकर बात की। आरोपित ने फैज को झांसा देकर अलग-अलग बहाने से कई बार में 1.34 लाख रुपये ले लिए। उसके बाद भी जब आइफोन नहीं मिला तो इस संबंध में मोहम्मत फैज ने पूरे मामले की शिकायत भोपाल साइबर क्राइम पुलिस को कर दी थी। लेकिन पुलिस ने 2020 में की गई शिकायत को जांच में इतना लंबा लटका दिया कि तकरीबन तीन साल बाद उस मामले की एफआइआर टीलाजमालपुरा में दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *