कृषि उद्यानिकी तकनीक की प्रथम राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस में 19 स्टार्ट-अप कम्पनी के प्रतिनिधियों ने दिया प्रस्तुतिकरण
भोपाल
कृषि उद्यानिकी तकनीक की प्रथम राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस के तकनीकी सत्र में कृषि उद्यानिकी तकनीकी संस्थाओं के 19 विशेषज्ञों द्वारा विषयवार प्रस्तुतिकरण दिया गया। तकनीकी सत्र में 4 क्षेत्रों पर थीमेटिक सेशन हुआ। इनमें मार्केट लिंकेज, मॉडर्न टेक्नोलॉजी, फूड प्रोसेसिंग और पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट शामिल थे।
थीमेटिक सेशन में देश के विभिन्न राज्यों से आये हुए एग्टेक्स स्टार्ट-अप कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया। कृषि, उद्यानिकी, नाबार्ड आदि के वरिष्ठ अधिकारियों ने तकनीकी सत्र में भाग लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, पशुपालन, सहकारिता, मण्डी बोर्ड, कृषि और प्र-संस्कृत खाद्य उत्पाद, निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा), केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की), दलित इंडियन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, आईएसईडी, कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री, राज्य ग्रामीण एवं शहरी ग्रामीण आजीविका मिशन, एफपीओ, एसएचजी के 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस का आयोजन उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग तथा इंटरनेशनल फायनेंस कॉर्पोरेशन द्वारा किया गया। कॉन्फ्रेंस के तकनीकी सत्र में अपर मुख्य सचिव कृषि अशोक वर्णवाल, अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण जे.एन. कंसोटिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।