September 25, 2024

देश की अनुमानित जनसंख्या 1 जुलाई को 1.39 अरब पार, चीन नंबर एक पर 1.42 अरब जनता के साथ

0

नईदिल्ली

सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि बीते एक जुलाई को देश की अनुमानित जनसंख्या 139,23,29,000 थी जबकि चीन की जनसंख्या 142,56,71,000 थी।केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में बताया कि आबादी पर नेशनल कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में 1 जुलाई 2023 को भारत की जनसंख्या के 1 अरब 39 करोड़ 23 लाख 29 हजार होने का अनुमान जताया था।

राय ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार ने 2021 में जनगणना कराने के लिए 28 मार्च 2019 को गजट में नोटिफिकेशन दिया था। लेकिन इसी साल (2019) कोविड आ जाने के कारण जनगणना से जुड़ी गतिविधियों को रोक दिया गया।

कांग्रेस सांसद के सवाल पर मिला जवाब

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस सांसद दीपक बैज के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। बैज ने सवाल किया था कि क्या भारत दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है? इसके जवाब में राय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामले के विभाग के अनुमान के अनुसार, एक जुलाई 2023 को चीन की जनसंख्या 142,56,71,000 थी।

रिपोर्ट में 139 करोड़ से अधिक की जनसंख्या

मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग द्वारा प्रकाशित जनसंख्या अनुमान संबंधी तकनीकी समूह की रिपोर्ट के अनुसार एक जुलाई, 2023 को भारत की अनुमानित जनसंख्या 139,23,29,000 थी।

जाति आधारित आंकड़ों की मांग

राय ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश में आजादी के बाद से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को छोड़कर जाति आधारित जनगणना नहीं हुई हैं। उनका यह भी कहना था कि कुछ राजनीतिक दलों और संगठनों ने जाति आधारित आंकड़ों की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *