स्कूल में छात्रों के बीच की लड़ाई सड़क पर पहुंची, जमकर चले ईंट-पत्थर; पुलिसकर्मी समेत कई घायल
पटना
बिहार के पटना जिले के एक स्कूल में छात्रों के बीच हुए विवाद में दो गुट भिड़ गए। बच्चों की लड़ाई में बड़े भी शामिल हो गए और सड़क पर रोड़ेबाजी करने लगे। मामला खुसरुपुर प्रखंड के बैकटपुर का है। दोनों गुटों के बीच जमकर ईंट और पत्थर चलाए गए। रोड़ेबाजी में एक पुलिस दारोगा और पीटीसी जवान समेत कई लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक बैकटपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में रोहन टोला और रजवाड़ा टोला के रहने वाले बच्चे मंगलवार को किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि बात उनके परिजन तक पहुंच गया। फिर क्या दोनों टोला के लोग आमने-सामने हो गए। गौरीशंकर मंदिर मुख्य मार्ग पर दोनों गुट के लोगों के बीच जमकर रोड़ेबाजी की गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पत्थर लगने से दो पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए हैं। स्थिति बेकाबू होने के बाद एसडीपीओ सियाराम यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात को काबू में किया। हालांकि, बवाल थमने के बाद भी गांव में तनाव की स्थिति बनी रही।