November 25, 2024

“रूक जाना नहीं योजना” अंतर्गत आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा का परिणाम 50.5% रहा

0

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री परमार ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई

भोपाल

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने "रूक जाना नहीं योजना" अंतर्गत कक्षा 12वीं की परीक्षा में सभी सफल विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी है। परमार ने कहा कि असफल विद्यार्थी निराश न हों, उन्हें दिसम्बर 2023 में पुन: अवसर प्रदान किया जाएगा। उत्तीर्ण होने के लिए तन्मयता से प्रयास करें और सफलता अर्जित करें।

राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल ने "रूक जाना नहीं योजना" अंतर्गत आयोजित 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के निदेशक प्रभात राज तिवारी ने बताया कि परीक्षा 15 जून से 4 जुलाई तक आयोजित हुई थी, परीक्षा का परिणाम 50.5% रहा है। 10 हजार 414 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 45 हजार 656 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 4 हजार 940 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में 1 लाख 21 हजार 217 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम राज्य ओपन की वेबसाइट www.mpsos.nic.in में देख सकते हैं। अनुत्तीर्ण विद्यार्थी दिसम्बर 2023 में पुन: परीक्षा दे सकते हैं। इस हेतु उन्हें पुन: अपना पंजीयन एमपी ऑनलाइन पर करवाना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *