September 23, 2024

बीजेपी की समरसता यात्रा आज कमलनाथ के गढ़ पहुंचेगी

0

छिंदवाड़ा

अनुसूचित जाति वर्ग के वोट बैंक को साधने के लिए मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा निकाली जा रही संत रविदास समरसता यात्रा का सोमवार को सातवां दिन है. आज समरसता यात्रा पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचेगी, जहां जन-जन को संत रविदास के संदेशों से अवगत कराएगी. बता दें बीजेपी द्वारा निकाली जा रही समरसता यात्राएं 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संत रविदास मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे. यात्राओं ने छठवें दिन रीवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, दतिया और उज्जैन जिले में सद्भावना का संदेश दिया.

समरसता यात्रा के स्वागत के लिए यात्रा के छठवें दिन दतिया जिले में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक, सांसद संध्या राय, उज्जैन में पूर्व विधायक मुकेश पण्ड्या, रीवा जिले में मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य एवं विधायक प्रदीप पटेल, छिंदवाड़ा जिले में पूर्व विधायक रमेश दुबे और खरगोन जिले में जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने समरसता यात्रा का स्वागत किया.

छिंदवाड़ा

बालाघाट से 25 जुलाई को प्रारंभ हुई रूट क्रमांक 4 की समरसता यात्रा ने 30 जुलाई को छिंदवाड़ा जिले के चौरई विकासखंड के ग्राम कोहका से प्रवेश किया. यात्रा का पुष्प.वर्षा और गाजे.बाजे से भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान यात्रा के साथ पहुंचे यात्रा समन्यवक मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार का पूर्व विधायक पं. दुबे सहित स्थानीय जन.प्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने स्वागत किया.

संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी की चरण पादुकाओं के पूजन उपरांत इस यात्रा में गांव-गांव से गुजर कर मिट्टी और जल कलश एकत्र किये गये.  हर जगह ग्रामीणों ने संत रविदास के भजन और दोहों पर बेंड.बाजे के साथ यात्रा का स्वागत किया.

उज्जैन

नीमच से 25 जुलाई को प्रारंभ हुई रूट क्रमांक एक की सन्त रविदास समरसता यात्रा ने 30 जुलाई को उज्जैन के बडऩगर में प्रवेश किया. बडऩगर से रूनिजा, बालोदा कोरन, बालोदा लक्खा, पिटलावदिया, मलोड़ा इंगोरिया होते हुए यात्रा नागदा पहुंची. यात्रा में जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, पूर्व विधायक मुकेश पण्ड्या एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए. यात्रा का रात्रि विश्राम नागदा में हुआ.

रीवा

सिंगरौली से 26 जुलाई को प्रारंभ हुई रूट क्रमांक 5 की संत रविदास समरसता यात्रा 30 जुलाई को रीवा के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के देवतालाब से आरंभ हुई. ग्राम पथरहा में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने समरसता रथ यात्रा का स्वागत किया तथा संत शिरोमणि की चरण पादुका का पूजन किया. ग्राम पथरहा में विधानसभा अध्यक्ष ने मनगवां विधायक डॉ. पंचूलाल प्रजापति को समरसता रथ यात्रा की कमान सौंपी. मनगवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टिकुरी, चंदेह, मिश्रिरगवां तथा जरहा होते हुए समरसता यात्रा मनगवां के हरिजन बस्ती वार्ड क्रमांक 9 पहुंची.

दतिया

रूट क्रमांक 3 की संत रविदास समरसता यात्रा 25 जुलाई को श्योपुर जिले से निकली संत रविदास समरसता यात्रा ने 30 जुलाई को दतिया जिले में सद्भावना का संदेश दिया. संत शिरोमणि रविदास जी की समरसता यात्रा के दतिया जिले मे पहुंचने पर सेवढा, इंदरगढ़, भाण्डेर एवं उनाव में जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित किए गए. केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक ने भांडेर में समरसता यात्रा की अगवानी की. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संत शिरोमणि समरसता यात्रा आज 31 जुलाई को स्टेट बैंक चैराहा भाण्डेर में दोपहर 1 बजे जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित होगा.

कार्यक्रम के उपरांत यात्रा ततारपुर, खिरिया साहब, पिपरौआ, प्यावल, सरसई, तरगुवा पहुंचेगी. इसके पश्चात उनाव में सायं 4 बजे ग्राम पंचायत बाजार में जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम के पश्चात परासरी, ललाउआ, सेरसा, राजापुर, खैरी, इकारा पहुंचेगी. इसके पश्चात 31 जुलाई को सायं 5 बजे दतिया पीताम्बरा चैराहा पर जनसंवाद का कार्यक्रम होगा एवं रात्रि विश्राम दतिया में होगा. 1 अगस्त 2023 को प्रात: 8 बजे यात्रा विकासखंड करैरा जिला शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेगी.

खरगोन

संत रविदास समरसता यात्रा ने खरगोन के मंडलेश्वर पहुंचेगी समरसता का संदेश दिया. नर्मदा तट पर मंडलेश्वर सीमा में पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया. संत रविदास के जयकारे लगाते हुए मंडलेश्वर नगर में यात्रा ने प्रवेश किया. नगर में भ्रमण करते हुए यात्रा श्रीनगर मंडी पहुंचगी, यहां जनसंवाद में जन.प्रतिनिधियों और संतों ने संत रविदास के उपदेश और दोहों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. विभिन्न स्कूलों में संत रविदास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं. यात्रा के दौरान श्रीनगर मंडलेश्वर कृषि मंडी में जनसंवाद के दौरान निबंध लेखन, खेलकूद, रंगोली सहित अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र.छात्राओं को सम्मानित किया गया.

31 जुलाई की समरसता यात्रा का रूट

नीमच से प्रारंभ प्रथम रूट की समरसता यात्रा सातवें दिन 31 जुलाई को उज्जैनए द्वितीय रूट की धार से प्रारंभ यात्रा खरगोन, तृतीय रूट की श्योपुर से प्रारंभ यात्रा दतिया, चतुर्थ रूट की बालाघाट से प्रारंभ यात्रा छिंदवाड़ा एवं पांचवें रूट की सिंगरौली से प्रारंभ यात्रा सतना में संत रविदास के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *