November 26, 2024

राजस्थान के 0 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, सोमकमला, कालीसिंध-कोटा बैराज के गेट फिर खोले

0

जयपुर

प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बीती रात से आज सुबह तक रुक-रुककर बारिश हुई। राजस्थान के साथ पश्चिमी मध्य प्रदेश के हिस्सों में हो रही लगातार बारिश के कारण कालीसिंध, चंबल समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। नदियों में लगातार पानी की आवक के कारण प्रशासन ने सोमकमला आंबा बांध, कालीसिंध बांध और कोटा बैराज के गेट खोलकर 3 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी की निकासी शुरू कर दी है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिन और अच्छी बारिश होगी। यहां आज 10 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे के भीतर अलवर, बारां, बांसवाड़ा, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली जिलों में कई स्थानों पर पानी बरसा।

इधर, पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बारिश का दौर धीमा पड़ने से यहां तापमान बढ़ने लगा है। गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच आ गया है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान में अपने निर्धारित स्थान से उत्तर दिशा की तरफ से गुजर रही है। ये लाइन अमृतसर, करनाल, शाहजहांपुर, कानपुर होकर वेस्ट बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक है। इसके अलावा राजस्थान में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ गया है। इन दोनों सिस्टम के कारण पश्चिमी राजस्थान में बारिश का दौर थम गया है। यहां आसमान साफ रहने के साथ गर्मी बढ़ने लगी है।

आज 10 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने आज पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें अलवर, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक जिला शामिल है। इन जिलों के अलावा धौलपुर, भरतपुर जिलों में भी बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

राजस्थान में 69 फीसदी ज्यादा बारिश
राज्य में 1 जून से 3 अगस्त तक सामान्य बारिश से 69 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। राज्य में अब तक कुल 390.2MM बारिश हो चुकी है, जबकि इतने समय तक राज्य में 231.3MM बारिश होती है। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में 120 फीसदी, जबकि पूर्वी हिस्से में 37 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *