RSOS 10th 12th का 2023 Result का परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
जयपुर
RSOS 10th 12th Result 2023 : जानें कितना गया 10वीं व 12वीं का रिजल्ट, बीडी कल्ला ने दी जानकारी ! आरएसओएस 10वीं 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी (RSOS 10th Result) खबर है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल आज यानी 24 अगस्त 2023 को कक्षा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर (Rajasthan RSOS 10th Result 2023 Date) दिया गया है। राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने रिजल्ट घोषित किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in, education.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। छात्र यहां अपना रोल नंबर, स्कूल कोड व डेट ऑप बर्थ दर्ज कर परिणाम चेक कर सकते हैं।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं व 12वीं का रिजल्ट शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की ओऱ से जारी किया गया। इन परीक्षाओं में 10वीं में 43584 और 12वीं में 55121 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
पिछले वर्ष इस तरह रहा रिजल्ट
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं व 12वीं का पिछले साल का रिजल्ट इस तरह था। 10वीं में 68.23 प्रतिशत और 12वीं में 49.23 पास हुए थे। तब ये परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर 2022 में हुई थी। तब सवा से डेढ़ लाख स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट जारी किया गया था।
बीडी कल्ला ने रिजल्ट की घोषणा के समय कहा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में या तो परीक्षार्थी सफल होता है या आंशिक सफल। फेल कोई नहीं होता। जो असफल हुए हैं उन्हें अगली परीक्षा में फिर से मौका दिया जाएगा। जो परीक्षार्थी सफल नहीं हो सके हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1- educationsector.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2- बाएं हाथ पर दिए गए विभिन्न ऑप्शन्स में स्कूल एजुकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
3 – राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के लिंक पर क्लिक करें।
4 – अपनी कक्षा के अनुसार रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
5 – रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम चेक करें।
सम्मान में मिलेगा इतना पैसा
मीरा पुरस्कार शीर्ष दो महिला उम्मीदवारों को दिया जाएगा, और एकलव्य पुरस्कार 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में शीर्ष दो पुरुष उम्मीदवारों को दिया जाएगा। पहले स्थान पर रहने वाले उम्मीदवार को 21,000 रुपये मिलेंगे, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले उम्मीदवार को 11,000 रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र मिलेगा।
1 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होते हैं शामिल
ये परीक्षाएं मूल रूप से अक्टूबर-नवंबर 2022 के लिए निर्धारित की गई थीं। आमतौर पर लगभग 1.25 से 1.5 लाख छात्र इन कक्षाओं में भाग लेते हैं।
49.23% गया 12वीं का रिजल्ट
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने 10वीं के साथ साथ 12वीं के भी नतीजों का खुलासा किया, जिसमें बताया गया कि 12वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 49.23% था।
राजस्थान ओपन 10वीं के लिए कुल 56,533 और 12वीं के लिए 66,266 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 10वीं कक्षा के लिए 43,584 और 12वीं कक्षा के लिए 55,121 छात्र उपस्थित हुए।
12वीं में कितने छात्रों ने दी परीक्षा
बता दें कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 66,266 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 55121 छात्र उपस्थित हुए। यह सभी उम्मीदवार इस लिंक के जरिये अपना परिणाम देख सकते हैं।
राजस्थान आरएसओएस कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2023 की जांच कैसे करें देखें पूरा तरीकाeducationsector.rajasthan.gov.in पर जाएं।अब, उस लिंक के सामने व्यू विकल्प पर क्लिक करें जिसमें लिखा है 'आरएसओएस कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम'।आवश्यक विवरण दर्ज करें और लॉगिन करें।अपना परिणाम ऑनलाइन जांचें।