November 27, 2024

दिल्ली से जबलपुर जा रही फ्लाइट में पैसेंजर की तबियत बिगड़ी, जयपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

0

 जयपुर

दिल्ली से जबलपुर जा रही एलाइंस एयरलाइंस की फ्लाइट 91- 691 की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। शुक्रवार सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर फ्लाइट में एक पैसेंजर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया। युवक को मेडिकल इमरजेंसी के तहत एयरपोर्ट के नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया।

जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया- सुबह 9:30 पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना दी। अधिकारियों के मुताबिक पैसेंजर राम कुमार आडवाणी (52) के मुंह से झाग (मिर्गी का दौरा) आ रहा था। उनके चेस्ट में पेन होने के साथ ही बीपी हाई हो रहा था। फ्लाइट को 9 बजकर 40 मिनट पर जयपुर में लैंड करवाया गया।

जयपुर में पैसेंजर का इलाज जारी
5 मिनट बाद सुबह 9:45 पर फ्लाइट के दरवाजे खुले। इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट की मेडिकल टीम की देखरेख में 10 बजे पैसेंजर रामकुमार को एंबुलेंस के जरिए व्हीकल गेट से नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। इस पूरे घटनाक्रम के 20 मिनट बाद एलाइंस एयरलाइंस की फ्लाइट यात्रियों के साथ जबलपुर के लिए रवाना हो गई।

पांच दिन पहले भी हुई थी इमरजेंसी लैंडिग
इससे पहले रविवार(20 अगस्त) को आधी रात को लखनऊ से शारजाह जा रही इंडिगो की फ्लाइट E6-1423 की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। फ्लाइट में 23 साल के नंथा गोपाल को हार्ट अटैक आ गया था। उन्हें जयपुर एयरपोर्ट के नजदीक एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रारंभिक इलाज लेने के बाद उसने आगे का इलाज लेने से मना कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *