सांडा छिपकलियों को साथ लेकर दर्द का तेल बेचने वाला दबोचा, मिली इतनी छिपकली
हाथरस
हाथरस की वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को जनपद चित्रकूट के रहने वाले एक व्यक्ति को चोट-मोच के दर्द का तेल बेचते हुए सासनी कस्बा से गिरफ्तार किया है। उसके पास से टीम ने भारतीय पूछ वाली छह स्पाइनी छिपकली यानि राजस्थान की सांडा छिपकली बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्त इन छिपकलियों का प्रयोग दर्द निवारक तेल बनाने में करता था। वन विभाग ने मुकदमा दर्ज अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जिले में जगह-जगह गांव देहात व शहरी इलाकों में फुटपाथों पर कुछ लोग तरह-तरह के तेल व अन्य दवाएं बेचते हुए नजर आते हैं। इनके पास लोगों की भीड़ भी जमा हो जाती है। गुरुवार को किसी ने वन विभाग की टीम को सूचना देकर बताया कि सासनी के फुटपाथ पर एक व्यक्ति दर्द को दूर भगाने का तेल बेच रहा है। वहीं उसके पास कुछ जीव-जंतु होने की सूचना भी दी गई। इस पर वन विभाग की टीम ने बताए हुए स्थान पर छापा मारा और तेल बेच रहे आरोपी रतन सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी कोल माजरा थाना बारागढ़ जिला चित्रकूट को पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक के पास से तलाशी के दौरान पांच बड़ी और एक छोटी भारतीय स्पाइनी टेल्ड छिपकली यानि राजस्थान की सांडा छिपकली बरामद की हैं। इस संबंध में वन विभाग के दरोगा आशीष कुमार ने बताया कि सांडा का तेल बेचने वाला आरोपी पकड़ा है,जिसके पास से बरामद छह सांडा छिपकली बरामद हुई हैं, जो वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की सूची में शामिल हैं।