रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना को गृह मंत्रालय ने दी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
रामपुर
यूपी के रामपुर से बीजेपी विधायक और सपा नेता आजम खान के धुरविरोधी आकाश सक्सेना की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आकाश सक्सेना को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है, जिसमें सीआरपीएफ कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
जानकारी के मुताबिक, आकाश की सुरक्षा के पहले घेरे में सीआरपीएफ जवान और दूसरे घेरे में यूपी पुलिस के जवान रहेंगे. आकाश, आजम खान के खिलाफ दर्ज कई मुकदमों की पैरवी कर रहे हैं. आजम खान से वोटिंग का अधिकार भी जिनकी शिकायत पर छीना है, वो आकाश सक्सेना ही हैं. इस वजह से उनकी सुरक्षा को खतरा माना गया और गृह मंत्रालय की ओर से उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई.
कौन हैं आकाश सक्सेना?
आकाश सक्सेना पहली बार विधायक बने हैं. आजम खान का गढ़ माने जाने वाले रामपुर में उन्होंने सपा उम्मीदवार आसिम रजा को हराया है. दरअसल इस सीट से खुद आजम खान विधायक चुने गए थे, लेकिन जब उन्हें एक मामले में दोषी पाया गया था, उसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी और उस पर उपचुनाव हुए थे.