November 26, 2024

जो बाइडेन कोरोना निगेटिव, जी20 सम्मेलन में भाग लेने आएंगे भारत; PM मोदी के संग भी होगी बैठक

0

अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। वह जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारत आएंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि इस घोषणा से एक दिन पहले सोमवार को अमेरिका की प्रथम महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। इसके बाद बाइडन की भी जांच की गई थी। जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को भारत जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाइडन प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि बाइडन शनिवार और रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक सत्र में भाग लेंगे।

सुलिवन ने कहा कि बाडइन बड़े मकसद को पूरा करने के लिए के लिए बाजार के उभरते भागीदारों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे पहले, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा था कि राष्ट्रपति बाइडन के सोमवार रात को कोविड-19 से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई थी और मंगलवार को भी जांच का यही परिणाम आया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *