September 30, 2024

शहीद कर्नल के मासूम बेटे ने सेना की वर्दी पहनकर दी पिता को विदाई, रो पड़े लोग

0

 नईदिल्ली

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ चल रहे एनकाउंटर में शहीद कर्नल मनप्रीत को मोहाली में अंतिम विदाई दे दी गई। उनके आवास पर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी, जो कर्नल को खोने के गम में डूबी थी तो आतंकी हमले का गुस्सा था। इस दौरान जिस तस्वीर ने लोगों को सबसे ज्यादा भावुक किया, वह थी कर्नल मनप्रीत के मासूम बेटे की। उनके नन्हे बेटे ने सेना की वर्दी पहनकर पिता को सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी। यह देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं और कर्नल मनप्रीत अमर रहें के नारे देर तक गूंजते रहे।

यही नहीं इस दौरान कर्नल मनप्रीत की बेटी भी पिता को सैल्यूट करती दिखी। कर्नल के दोनों बच्चों की यह तस्वीर देखकर वहां हर कोई भावुक हो गया। और एक ही बात लोगों की जुबां पर रही- जवान जिंदा है। इस दौरान कर्नल की पत्नी जगमीत कौर भी रोती रहीं और पति को अंतिम विदाई दी। यही नहीं वह उनसे आखिरी बार हुई बात को याद करती रहीं। उन्होंने कहा कि जब उनसे बुधवार को बात हुई थी तो उन्होंने कहा कि अब बाद में बात होगी।

अर्थशास्त्र की लेक्चरर जगमीत कौर ने कहा, 'अभी ऑपरेशन में जा रहा हूं।' कर्नल मनप्रीत हाल ही में अपने घर आए थे और परिवार से मुलाकात की थी। इस दौरान कर्नल मनप्रीत के साले राहुल ग्रेवाल ने कहा कि दोनों की शादी 2016 में हुई थी और 7 साल में ही यह दिन देखना पड़ा है।

तीन महीने पहले कर्नल मनप्रीत एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे और परिवार के साथ वक्त बिताया था। फिलहाल उनका परिवार तीन महीने उनके साथ बिताए गए छुट्टियों के दिनों को याद कर रहा है। उनकी पत्नी ने कहा कि मैं तो अकसर दो दिन में एक बार करती ही थी। लेकिन बुधवार को जब उन्हें कॉल किया तो उनका कहना था कि बाद में बात होगी, अभी ऑपरेशन में जा रहा हूं। उनके पिता ने कहा कि कर्नल मनप्रीत के बच्चों के लिए यह समझना भी मुश्कि है कि उनके पिता नहीं रहे हैं और यह बलिदान कितना बड़ा है। फिर भी दिल को हम समझाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *